भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। सिकंदर बख्त ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उनके मुताबिक जब भारत ने पाकिस्तान में आकर एशिया कप खेलने से इंकार कर दिया तो फिर हम वर्ल्ड कप खेलने भारत क्यों जाएं।
दरअसल पाकिस्तान के पास इस बार के एशिया कप की मेजबानी थी लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से वहां पर अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया है। जिस तरह से दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव पिछले कुछ सालों से चल रहे हैं उसकी वजह से भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसी वजह से एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दो जगह पर हो रहा है। हालांकि श्रीलंका में लगातार बारिश की वजह से मैच में काफी खलल पड़ा है और इससे पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर काफी नाराज हैं।
अगर भारत पाकिस्तान नहीं आ रहा तो हम वहां क्यों जाएं - सिकंदर बख्त
सिकंदर बख्त के मुताबिक अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने आती तो फिर इस तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़ता। उन्होंने पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
अगर भारत की टीम पाकिस्तान आ जाती तो क्या फर्क पड़ता ? उनके ऑफिशियल्स यहां पर आकर मजे कर रहे हैं लेकिन वो अपनी टीम नहीं भेज रहे हैं। मैं अपने स्टैंड को दोबारा रिपीट कर रहा हूं कि हमें वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। पाकिस्तान सरकार को ये फैसला लेना चाहिए कि हम वर्ल्ड कप के लिए भारत ना जाएं। ये हमारे साथ ज्यादती है। इस वक्त कराची का मौसम इतना बेहतरीन है और क्रिकेट खेलने के लिए काफी जबरदस्त है। अगर भारत यहां पर आ जाता तो काफी बेहतरीन क्रिकेट होता। ऐसे में अगर वो नहीं आ रहे हैं तो हम वहां पर क्यों जाएं ?