विश्व एकादश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की हुई घोषणा

विश्व एकादश के खिलाफ लाहौर में होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम में मोहम्मद हफीज़, सोहैल तनवीर, वहाब रियाज़ और कामरान अकमल को जगह नहीं मिली है, वहीं लगभग 6 साल बाद सोहैल खान की टी20 टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान टीम के प्रमुख चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक ने टीम को लेकर कहा कि 16 सदस्यीय टीम का चयन मौजूदा परिस्थितियों और खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म को देखते हुए लिया गया है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बढ़िया मिश्रण है। फहीम अशरफ, रुमान रईस और आमेर यामिन को घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण टीम में जगह दी गई है। टीम में कप्तान सरफ़राज़ अहमद के अलावा अहमद शहजाद, फखर ज़मान, बाबर आज़म, शोएब मलिक, उमर अमीन, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, हसन अली, आमेर यामिन, मोहम्मद आमिर, रुमान रईस, उस्मान खान और सोहैल खान को जगह दी गई है। पाकिस्तान ने अपनी पिछली टी20 सीरीज मार्च-अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्हें 3-1 से जीत मिली थी। इससे पहले कल फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली विश्व एकादश की घोषणा की गई थी, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। विश्व एकादश की टीम में फाफ डू प्लेसी के अलावा हाशिम अमला, सैमुएल बद्री, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, ग्रांट एलियट, तमीम इक़बाल, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, टिम पेन, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर और डैरेन सैमी को जगह मिली है। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 सितम्बर को लाहौर में खेला जाएगा। उसके बाद अगले दो मैच 13 और 15 सितम्बर को खेले जाएँगे। गौरतलब है कि इन सभी मैचों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय का दर्ज़ा मिला है।