दुबई में इसी महीने होने वाले अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया। 8 से 17 दिसंबर के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सोहेल तनवीर की अगुवाई वाली जूनियर चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों को चुना है।
इस साल बांग्लादेश दौरे और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में कप्तानी करने वाली साद बेग को फिर से टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और वह विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे। वहीं अराफत मिन्हास उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।
स्क्वाड की घोषणा से पहले पाकिस्तान अंडर-19 टीम के संभावित खिलाड़ी 24 नवंबर से कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कैंप के लिए इकट्ठा हुए थे। 15 सदस्यीय टीम अब 6 दिसंबर को दुबई के लिए रवाना होगी।
पाकिस्तान अंडर-19 को ग्रुप-ए में अफगानिस्तान अंडर-19, भारत अंडर-19 और नेपाल अंडर-19 के साथ रखा गया है। टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच आठ दिसंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। बाद में वह 10 और 12 दिसंबर को क्रमश: भारत और अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
1989 में शुरू हुए अंडर-19 एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान ने अभी तक एक बार भी व्यक्तिगत रूप से ख़िताब नहीं जीता है। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 में देखने को मिला था, जब फाइनल में भारत के खिलाफ उन्हें ट्रॉफी साझा करनी पड़ी थी। इसके बाद बाद पाकिस्तान दो बार फाइनल तक पहुंचा लेकिन ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाबी नहीं मिली। इस बार उम्मीद है कि टीम बेहतरीन खेल दिखाए और खिताबी सूखे को ख़त्म करे।
अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वाड
साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), अहमद हुसैन, अली असफंद, अमीर हसन, अराफात मिन्हास (उपकप्तान), अज़ान अवैस, खुबैब खलील, नजाब खान, नवीद अहमद खान, मोहम्मद रियाजुल्लाह, मोहम्मद तैयब आरिफ, मोहम्मद जीशान, शाहज़ेब खान, शमील हुसैन और उबैद शाह
नॉन-ट्रैवेलिंग रिज़र्व:अहमद हसन, ऐमल खान, ओबैद शाहिद और मोहम्मद ज़ुल्किफ़ल
सहयोगी स्टाफ: शोएब मुहम्मद (टीम मैनेजर), मुहम्मद यूसुफ (मुख्य कोच), रेहान रियाज (गेंदबाजी कोच), मंसूर अमजद (फील्डिंग कोच), मुहम्मद मसरूर (सहायक बल्लेबाजी कोच), उमर राशिद दार (सहायक कोच), हाफिज नईम उल रसूल (टीम फिजियो), उस्मान हाशमी (टीम विश्लेषक), इमरान उल्लाह (ट्रेनर), मुहम्मद अर्सलान (मीडिया और डिजिटल मैनेजर)