Pakistan Preparation Not Completed for Champions Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे अहम टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की लंबे समय के बाद वापसी होने जा रही है। 2017 के बाद इस साल पहली बार ये मिनी वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के साथ मिलकर जैसे-तैसे भारत को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने को तो मना लिया, लेकिन मुसीबत पीसीबी का साथ नहीं छोड़ रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए जी-जान से तैयारी में जुटी है, लेकिन इसी बीच पीसीबी को टेंशन देने वाली खबर आ रही है, जहां उनसे इस टूर्नामेंट की मेजबानी पूरी तरह से छीनी भी जा सकती है। जी हां... इसकी वजह पाकिस्तान में अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट कर रहे वेन्यू का तैयार ना होना है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में आयोजन स्थल नहीं हैं पूरी तरह तैयार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बजने में करीब 40 दिन का वक्त बचा है। लेकिन अभी तक पाकिस्तान के आयोजन स्थल तैयार नहीं हुए हैं। कराची और लाहौर के स्टेडियम में अभी भी काम चल रहा है और वो काफी ज्यादा बाकी नजर आ रहा है। ऐसे में आईसीसी की एक कमेटी इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान आ रही है और यहां अगर तैयारी में चूक देखी जाती है, तो आईसीसी की तरफ से बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
तैयारी की डेडलाइन खत्म होने पर आईसीसी पीसीबी से छीन सकता है मेजबानी
एक रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी का एक दल अगले हफ्ते पाकिस्तान में स्टेडियम के चल रहे काम की निगरानी करेगा और आयोजन स्थल आंकलन करेगा। जिसके बाद डेडलाइन तक स्टेडियम का काम पूरा हो पाना संभव नहीं दिखा तो आईसीसी इस पूरे टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर सकती है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये एक अग्निपरीक्षा की तरह है, अगर वो यहां चूके तो बड़ी मुश्किल से सालों बाद मिली आईसीसी इवेंट की मेजबानी हाथ से खो देगा।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन बची तैयारी को कैसे पूरा करती है। क्योंकि 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है। जिससे आईसीसी को भी एक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।