Imad Wasim retired from International Cricket: पाकिस्तानी क्रिकेट में उठापटक का दौर जारी है। जहां हेड कोच जेसन गिलेस्पी की छुट्टी होने के बाद अब टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहे इमाद वसीम ने अचानक ही शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
35 वर्षीय इमाद वसीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में पिछले करीब 9 साल से खेल रहे थे। उन्होंने साल 2015 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू किया और इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में भी वो पाकिस्तान की टीम की हिस्सा रहे थे।
इमाद वसीम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान कप्तानी भी की है। उन्हें साल 2019 के दौरान टीम के लिए वनडे में कप्तानी करने का मौका मिला था। हालांकि वो सिर्फ 2 वनडे मैच में ही कप्तानी कर सके। इस खिलाड़ी की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था। जिसके बाद से ही वो टीम में जगह नहीं बना सके थे। वो पाकिस्तान की टीम के लिए कई बार मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हैं।
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 75 T20I खेले
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इमाद वसीम ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में अपना योगदान दिया है। जिसमें वो 2015 से 2020 तक 55 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 40 पारियों में 42.86 की औसत से 986 रन बनाए। जिसमें 5 फिफ्टी लगाई तो वहीं 44 विकेट झटके। इसके अलावा 2015 से 2024 तक पाक के लिए उन्होंने 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें वो 50 पारियों में करीब 16 की औसत से 554 रन बनाने में कामयाब रहे। जिसमें सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके। तो वहीं इस दौरान उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से 73 विकेट झटके। जिसमें 14 रन देकर 5 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जून 2024 के बाद नेशनल टीम में मौका नहीं मिलने के बाद आखिरकार अब इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर ही दिया।