Imad Wasim retired from International Cricket: पाकिस्तानी क्रिकेट में उठापटक का दौर जारी है। जहां हेड कोच जेसन गिलेस्पी की छुट्टी होने के बाद अब टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रहे इमाद वसीम ने अचानक ही शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
35 वर्षीय इमाद वसीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में पिछले करीब 9 साल से खेल रहे थे। उन्होंने साल 2015 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू किया और इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में भी वो पाकिस्तान की टीम की हिस्सा रहे थे।
Edited by सावन गुप्ता