USA vs IND : पाकिस्तान को करनी पड़ रही भारत के जीतने की दुआ, रोचक हुआ सुपर-8 का समीकरण

अब भारत के भरोसे है पाकिस्तान की टीम
अब भारत के भरोसे है पाकिस्तान की टीम

Pakistan Super-8 Qualification : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही पाकिस्तान के सामने काफी अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। उन्हें अब अगर अगले दौर में जगह बनानी है तो फिर भारतीय टीम पर डिपेंड रहना होगा। पाकिस्तान की टीम यही दुआ कर रही है कि टीम इंडिया मेजबान यूएसए को अपने अगले मैच में हरा दे, जिससे उनके सुपर-8 का रास्ता थोड़ा आसान हो जाए।

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें दो मैचों में हार मिली है और एक मुकाबला उन्होंने जीता है। पाकिस्तान को पहले सुपर ओवर में मेजबान यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में टीम भारत से 6 रनों से हार गई। हालांकि इसके बाद कनाडा को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जरुर हराया और किसी तरह अपने आपको सुपर-8 की रेस में बनाए रखा है।

भारतीय टीम के हाथ में है पाकिस्तान की किस्मत

हालांकि पाकिस्तान की किस्मत अब सिर्फ उनके हाथ में नहीं है। अब उन्हें भारत और यूएसए के भरोसे रहना पड़ रहा है। न्यूयॉर्क में बुधवार को इंडिया और यूएस का मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान की निगाहें भी इस मैच पर होंगी। वो चाहेंगे कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करे, ताकि उनके लिए सुपर-8 का दरवाजा खुल सके। अगर यूएसए ने इस मुकाबले में भारत को हरा दिया तो फिर पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।

भारत ने अगर यूएसए को हरा दिया तब ऐसी स्थिति में टीम इंडिया 6 अंकों के साथ सुपर-8 में क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं यूएसए के 4 ही अंक रहेंगे और पाकिस्तान अपने अगले मैच में आयरलैंड को हराकर 4 अंकों के साथ यूएस की बराबरी कर सकती है। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान को ये भी दुआ करनी होगी कि आयरलैंड की टीम यूएस को काफी बड़े अंतर से हरा दे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भी आयरलैंड को बड़े अंतर से हरा दे। अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्तान का नेट रन रेट यूएस से बेहतर हो जाएगा और वो अगले दौर में जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now