11 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन का 28वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस की भिड़ंत हुई और जमकर रनों की बारिश देखने को मिली। PSL में पिछले कुछ मैचों में लगातार टीमें बड़ा स्कोर बना रही हैं लेकिन इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
इस मुकाबले में टॉस हारकर मुल्तान सुल्तांस को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने पूरे ओवर खेलते हुए 262/3 का स्कोर बनाया। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की लेकिन अंत में उन्हें 9 रनों से करीबी हार का मुंह देखना पड़ा। क्वेटा ने 20 ओवर में 253/8 का स्कोर बनाया।
इस मुकाबले में दोनों टीमों के टोटल को मिलाकर कुल 515 रन बने, जो कि एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा कुल रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस मैच में रन रेट 12.87 का रहा। इससे पहले एक टी20 मैच में सर्वाधिक रन टाइटंस और नाइट के बीच 2022 में खेले गए टी20 मुकाबले में देखने को मिले हे। उस मुकाबले में 501 रन बने थे। टाइटंस ने पहले खेलते हुए 271/3 का स्कोर बनाया था, जबकि नाइट ने 230/9 का स्कोर बनाया था और उन्हें मुकबंले में 41 रनों से हार मिली थी।
उस्मान खान ने जड़ा PSL के इतिहास का सबसे तेज शतक
मुल्तान सुल्तांस के 262/3 के पीछे सबसे बड़ा योगदान उनके ओपनर उस्मान खान का रहा। उस्मान ने शुरू से आक्रामक तेवर अपनाये और सिर्फ 36 गेंदों में ही पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने मुकाबले में 43 गेंदों का ही सामना किया और 120 रन जड़ दिए। उनकी पारी में 12 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपनी ही टीम के साथी राइली रूसो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी सीजन 41 गेंदों में शतक जड़ते हुए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।