बाबर आजम की एक और शानदार पारी गई बेकार, दिग्गज ने छक्कों की बारिश करते हुए टीम को दिलाई जीत

बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी गई बेकार (Photo: PSL)
बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी गई बेकार (Photo: PSL)

अबू धाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 22वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटिड (Islamabad United) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इफ्तिकार अहमद (Iftikhar Ahmed) को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस्लामाबाद यूनाइटिड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शरजील खान ने तेज शुरुआत दिलाई और 17 गेंदों में तेजी से 2 छक्के और एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। वो 37 के स्कोर पर आउट हुए। मार्टिल गप्टिल कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से बाबर आजम और नजीबुल्लाह जादरान ने 117 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 19वें ओवर में बाबर आजम (54 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन) का विकेट 180 के स्कोर पर गिरा और अंत में कराची किंग्स ने 190-4 स्कोर खड़ा किया।

नजीबुल्लाह जादरान ने 42 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72* रनों की शानदार पारी खेली। इस्लामाबाद यूनाइटिड के लिए आकिफ जावेद, हसन अली, अली खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट लिया।

191 रनों का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटिड का स्कोर छठे ओवर तक 41-2 हो गया था। उस्मान ख्वाजा (12) और मुहम्मद अख्लाक (1) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। यहां से कॉलिन मुनरो और इफ्तिकार अहमद ने 13.1 ओवरों में 150 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए 18.4 ओवरों में टीम को 8 विकेट से जबरदस्त जीत दिला दी। कॉलिन मुनरो ने 56 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 88* रन बनाए। उनके अलावा इफ्तिकार अहमद ने 39 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71* रनों की तूफानी पारी खेली। कराची किंग्स के लिए वकास मकसूद और अब्बास अफरीदी ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links