अबू धाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 16वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने कराची किंग्स (Karachi Kings) को 12 रनों से शिकस्त दी। राइली रूसो (Rilee Rossouw) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज (3) का विकेट पहले ही ओवर में 4 के स्कोर पर गंवा दिया। शोएब मकसूद ने यहां से तेजी से 14 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए और 40 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। यहां से मोहम्मद रिजवान (23 गेंदों में 29 रन) और राइली रूसो (24 गेंदों में 44 रन, 7 चौके) ने 68 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार लेकर गए। हालांकि 11वें ओवर में पहले रूसो और फिर रिजवान का विकेट गिरने से मुल्तान की टीम दबाव में आ गई। शिमरन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14.4 ओवरों तक टीम का स्कोर 128-5 हो गया था।
अंत में सोहेल तनवीर और खुशदिल शाह ने 48 रनों की साझेदारी करते हुए 20 ओवरों में टीम के स्कोर को 176-5 तक पहुंचाया। तनवीर ने 14 गेंदों में 14* रन बनाए, तो शाह ने 32 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44* रन बनाए। कराची किंग्स के लिए थिसारा परेरा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
177 रनों का पीछा करने उतरी कराची किंग्स के लिए बाबर आजम ने जरूर एक छोर संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। हालांकि शरजील खान (4), मार्टिन गप्टिल (11) और नजीबुल्लाह जादरान (11) जैसे खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। आजम को चैडविक वॉल्टन (23 गेंदों में 35 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 77 रनों की साझेदारी की। आखिरी ओवर में कराची को 23 रनों की दरकार थी और वो सिर्फ 10 रन बनाए पाए और उन्होंने तीन विकेट गंवाए।
आजम को आखिरी ओवर में स्ट्राइक ही नहीं मिला और वो 164-7 ही बना पाए। आजम ने 63 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83* रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुल्तान सुल्तांस के लिए इमरान खान ने सबसे ज्यादा 3 और इमरान ताहिर ने दो विकेट लिए।