पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने धुआंधार पारी खेलते हुए टीम को दिलाई जीत, शोएब मलिक एक बार फिर हुए फ्लॉप 

मोहम्मद रिजवान ने खेली जबरदस्त पारी
मोहम्मद रिजवान ने खेली जबरदस्त पारी

अबू धाबी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 21वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) को 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। शहनवाज धानी (Shahnawaz Dhani) को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पेशावर जाल्मी को उनके सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल (35) और हैदर (28) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवरों में 71 रन जोड़े। हालांकि यहां से शहनवाज धानी ने मुल्तान को जबरदस्त वापसी कराते हुए 9वें और 11वें ओवर में 2-2 विकेट लेते हुए पेशावर का स्कोर 88-4 कर दिया। शोएब मलिक (0), रोवमन पॉवेल (4) कुछ खास नहीं कर पाए। डेविड मिलर (14 गेंदों में 22 रन) को शुरुआत मिली, लेकिन वो विशाल पारी नहीं खेल पाए।

अंत में शेरफन रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए और टीम का स्कोर 166-7 तक पहुंचाया। मुल्तान सुल्तांस के लिए शहनवाज धानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो मुजरबानी को भी एक विकेट मिला।

167 रनों का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस ने चौथे ओवर में शान मसूद (12 गेंदों में 14 रन) के रूप में अपना पहला विकेट 45 के स्कोर पर गंवाया। यहां से कप्तान मोहम्मद रिजवान और शोएब मकसूद ने 12.4 ओवरों में 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। मकसूद 17वें ओवर में 31 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में मुल्तान की टीम ने 8 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की।

डेविड मिलर एक तरफ 0 रन बनाकर नाबाद रहे, तो कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82* रन बनाए। पेशावर जाल्मी के लिए मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इमरान ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications