PAK vs NZ: तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित

Enter caption

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। ऑलराउंडर इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज को टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों एशिया कप के लिए टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। एशिया कप में खराब प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद आमिर को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था।

इमाद वसीम घुटने की चोट के कारण बाहर थे लेकिन वापसी करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के 2 मैचों में मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता। मोहम्मद नवाज की जगह इस ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन कर 2 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल होने वाले हफीज ने पहले मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा टी20 सीरीज के चार मुकाबलों में उन्होंने 39, 40, 32, 45 के स्कोर किये। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें वन-डे टीम में शामिल करना साफ़ नजर आ रहा था। इसके अलावा उनका अनुभव भी टीम के इए मायने रखता है।

इमाद वसीम फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किये गये थे। मोहम्मद हफीज को जानबूझकर टीम से बाहर किया गया था ताकि अन्य विकल्प परखे जा सके। विश्वकप की तैयारी के लिहाज से उन्हें एशिया कप की 16 सदस्यीय टीम से बाहर किया गया था।

पहला मैच 7 नवम्बर और दूसरा मुकाबला 9 नवम्बर को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले अबू धाबी में होंगे अंतिम मैच 11 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा।

पाकिस्तान की टीम

फखर जमान, मोहम्मद हफीज, इमाम उल हक़, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हैरिस सोहैल, सरफराज अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links