टी20 वर्ल्ड कप में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबले की तुलना के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने अहम प्रतिक्रिया दी है। बांगड़ ने कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के ऊपर टिकी हुई है।
संजय बांगड़ ने कहा कि टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ अच्छे गेम खेले हैं और भारतीय टीम का वजन इस बात से होगा कि यह एक अधिक संपूर्ण टीम है, और ऐसी थी है जो सिर्फ एक या दो व्यक्तियों पर निर्भर नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, बल्लेबाजी विभाग में यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान बाबर और रिजवान के साथ अपने शीर्ष क्रम पर अधिक निर्भर है। जबकि भारतीय टीम वास्तव में कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। टीम में चार या पांच मैच विजेता हैं और वे अपने प्रमुख फॉर्म में हैं, इसलिए बल्लेबाजी के नजरिए से, मुझे लगता है कि भारतीय टीम बेहतर स्थिति में है।
बांगड़ ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी अहम बताई है लेकिन गेंदबाजी में भारतीय टीम पीछे दिखाई देती है। एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान ऐसा देखा गया है। टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने के बाद भी उसको डिफेंड करने में नाकाम रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऐसा देखा गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी लगभग बड़ा स्कोर चेज हो गया था।
पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। इस हार के बड़ा भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक पराजय का झेलनी पड़ी थी। यहाँ से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते बंद हो गए थे। इस बार टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हर कोई कर रहा है।