ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। मैथ्यू हेडन ने बताया कि आखिर क्यों पाकिस्तान की टीम इतनी सफल रही है। हेडन के मुताबिक पाकिस्तानी टीम पर उनके धर्म 'इस्लाम' का काफी ज्यादा प्रभाव है और इसी वजह से वो काफी अनुशासन और संयम में रहते हैं। इससे उन्हें उनके खेल में मदद मिलती है।
मैथ्यू हेडन की अगर बात करें तो 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वो पाकिस्तान टीम के मेंटर और बैटिंग सलाहकार रहे थे। इस दौरान पाकिस्तानी टीम ने काफी सफलता हासिल की थी। टीम ने 2021 में सेमीफाइनल और 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
पाकिस्तानी टीम इस्लाम की राह पर चलती है - मैथ्यू हेडन
मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्म-अप मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान मैथ्यू हेडन और रमीज राजा कमेंट्री कर रहे थे। रमीज राजा ने मैथ्यू हेडन से पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा, जिसके जवाब में हेडन ने कहा,
पाकिस्तान की टीम इस्लाम के इर्द-गिर्द काफी फोकस्ड है। इस टीम की कोर चीज वही है। उस सिद्धांत पर टीम चलती है और उसी तरह के अनुशासन का पालन करती है। मुझे ये चीज काफी पसंद है। कुल मिलाकर क्रिकेट अनुशासन का ही खेल है। आपको अपने खेल के प्रति समर्पित होना पड़ता है और वो निरंतरता दिखानी होती है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को अपने दूसरे वार्म-अप मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 351/7 का बड़ा स्कोर बनाया और जवाब में पाकिस्तान की टीम 337 रन ही बना पाई। बाबर आजम ने जरूर धुआंधार पारी खेली लेकिन उनके रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।