पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम की काफी तारीफ की और कहा कि कई सालों के बाद पाकिस्तान की टीम काफी बैलेंस्ड दिखाई दे रही है।
पाकिस्तान ने आगामी एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ की वापसी हुई है। वो दो साल से भी ज्यादा समय के बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि प्रमुख बल्लेबाज शान मसूद को बाहर कर दिया गया है। उन्हें इस साल जनवरी में ही वनडे टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा पाकिस्तान टीम में सारे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
पाकिस्तान टीम काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है - आकिब जावेद
आकिब जावेद के मुताबिक ये टीम काफी संतुलित है। उन्होंने पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
बहुत सालों के बाद पाकिस्तान टीम का बैलेंस बड़ा अच्छा है। बैटिंग में हमारे पास कई बेहतरीन ऑप्शन हैं। इमाम उल हक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और अब्दुल्लाह जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। आगा सलमान भी काफी अच्छा खेलते हैं। स्पिनर भी टीम के पास काफी अच्छे हैं। शादाब खान, नवाज और आगा सलमान बेहतरीन स्पिन डालते हैं। कई सालों के बाद पाकिस्तान की टीम में मुझे काफी ज्यादा ऑप्शन नजर आ रहे हैं और ये एक प्लस प्वॉइंट है।
एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, फखर जमान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, तैय्यब ताहिर, साउद शकील, शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।