Champions Trophy के लिए रवि शास्त्री ने इस टीम को बताया सबसे ज्यादा खतरनाक, बाकी टीमों को दी बड़ी चेतावनी

2nd ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty
पाकिस्तान टीम को लेकर आई प्रतिक्रिया

Ravi Shastri Big Statement On Pakistan Team : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब 10 दिन से भी कम का समय रह गया है। हर एक टीम इस वक्त इसी कोशिश में लगी है कि किस तरह से अपनी टीम को और बेहतर बनाया जाए। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हर कोई जानना चाहता है कि वो कौन-कौन सी टीमें हैं जो इस बार टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रबल दावेदार हैं। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काफी खतरनाक बताया है।

Ad

पाकिस्तान टीम को इस बार अपने होम ग्राउंड में मुकाबले खेलने हैं। उनके पास बाबर आजम, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जबकि सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान के पास काफी जबरदस्त तेज गेंदबाज मौजूद हैं। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज टीम के पास हैं। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम काफी खतरनाक दिखाई दे रही है।

पाकिस्तान टीम को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

रवि शास्त्री के मुताबिक पाकिस्तान ने पिछले कुछ महीनों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी वजह से उनका पलड़ा भारी लग रहा है। उन्होंने आईसीसी रिव्यू शो में कहा,

जब आप सब कॉन्टिनेंट में खेलते हैं तो फिर हमेशा ही वो दबाव होता है। फिर चाहे इंडिया हो, श्रीलंका, बांग्लादेश या पाकिस्तान हो। उम्मीदें बहुत ज्यादा रहती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान उस तरह की टीम जिन्हें पिछले 6-8 महीने में सफेद गेंद की क्रिकेट का एक्सपोजर काफी मिला है। उन्होंने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, खासकर दक्षिण अफ्रीका में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। भले ही सैम अयूब पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम के अंदर इतनी गहराई है कि जो उन्हें काफी खतरनाक टीम बनाते हैं। खासकर घरेलू कंडीशंस में वो और भी खतरनाक हो जाते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें सेमीफाइनल में जाना चाहिए और अगर वो एक बार सेमीफाइनल में चले गए तो फिर डबल खतरनाक हो जाएंगे।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी ने 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वो चाहेंगे कि अपने टाइटल को इस बार डिफेंड किया जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications