पाकिस्तान की टीम 2018 में टी20 सीरीज के लिए स्कॉटलैंड जाएगी

टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ स्कॉटलैंड की रणनीति लगभग बननी शुरू हो गई है। यह देश पाकिस्तान के खिलाफ अगले वर्ष 2 टी20 मैच खेलने पर सहमत हुआ है। सोमवार को इस बात की पुष्टि हुई कि पाकिस्तान की टीम 2 टी20 मैच खेलने के लिए स्कॉटलैंड जाएगी। एडिनबर्ग में होने वाले यह दोनों मैच 12 और 13 जून को खेले जाने प्रस्तावित हुए हैं।

पाकिस्तान टीम की मेजबानी करने का मौका मिलने वाले स्कॉटलैंड के लिए ऐसा पहली बार होगा जब किसी पूर्ण सदस्य देश यहां खेलने आएगा। इससे पहले 10 जून को इंग्लैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड को एकमात्र वन-डे मैच भी खेलना है। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएटजर को इस बात की काफी ख़ुशी हुई है और उनकी नजरें अगले वर्ष होने वाले मैचों पर है।

स्कॉटिश कप्तान ने कहा कि बहुत अधिक प्रतिभाशाली पाकिस्तान की टीम को बुलाने का मौका मिलना खिलाड़ियों और समर्थकों दोनों के लिए ही शानदार खबर है। उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड के साथ वन-डे मैच खेलने के बाद उसी सप्ताह टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से दोनों प्रारूपों में हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने के असवर बढ़ेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्ण सदस्यों के साथ खेलकर ऐसे औए देशों के साथ खेलने के मौके भी बढ़ेंगे। उनके स्कॉटिश कप्तान के अनुसार हम पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर खुद को टेस्ट करना चाहते हैं। उन्होंने आगे विश्वकप 2019 के क्वालीफायर मुकाबलों से पहले इस तरह के आयोजनों को शानदार बताते हुए स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए अच्छा साल भी कहा। इससे पहले स्कॉटलैंड और पाकिस्तान के बीच 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्वकप में भिडंत हुई थी जहाँ पाक ने 51 रनों के अच्छे अंतर से जीत दर्ज की थी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल अपना ध्यान टी20 क्रिकेट पर ज्यादा लगा रही है। उनके साथ वर्ल्ड इलेवन की टीम भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है।