श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित

श्रीलंका के खिलाफ यूएई में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। युवा तेज गेंदबाज मीर हमजा और चार अन्य खिलाड़ी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। मिस्बाह उल हक़ और युनिस खान के संन्यास लेने के बाद खाली हुई जगह पर हरिस सोहैल और उस्मान सलाउद्दीन को शामिल किया गया है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी इन दोनों के पास रहेगी।

लेग स्पिनर यासिर शाह और बल्लेबाज अजहर अली भी फिटनेस टेस्ट पास करने में सफल रहे, इसलिए उन्हें भी टीम में जगह मिल गई है। चयन समिति के अध्यक्ष इंजमाम उल हक़ ने कहा कि हरिस सोहैल और सलाउद्दीन को पिछले कुछ सीरीजों में लिया गया था ताकि सीनियर खिलाड़ियों के जाने के बाद उन्हें मौका मिल सके। इस बार उन्हें युएई में मौका दिया जाएगा, जिससे उनका विश्वास भी बढ़ेगा।

यूएई में बल्लेबाजों के लिए मददगार पिचों पर पांच तेज गेंदबाजों को शामिल किये जाने को लेकर इंजमाम ने कहा कि विपक्षी टीम को 2 बार आउट करने के लिए गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होना चाहिए इसलिए हमने 5 तेज गेंदबाज तथा 3 स्पिनरों को शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने गर्मी की वजह से गेंदबाजों को रोटेट करने के उद्देश्य से भी 5 तेज गेंदबाज शामिल करना उचित बताया।

श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 28 सितम्बर से अबुधाबी में खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो श्रीलंका का पहला डे-नाइट मुकाबला होगा। यह मैच दुबई में होना है। इसके बाद पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज होगी और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे। इसका अंतिम मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम

अजहर अली, शान मसूद, समी असलम, बाबर आजम, असद शफीक, हरिस सोहैल, सरफराज अहमद (कप्तान), उस्मान सलाउद्दीन, मोहम्मद आमिर, हसन अली, यासिर शाह, मोहम्मद अशगर, मोहम्मद अब्बास, बिलाल आसिफ, मीर हमजा, वहाब रियाज।