2023 एशिया कप में पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर कितने मुकाबले खेलने का मिलेगा मौका, पीसीबी अध्यक्ष ने किया खुलासा 

पाकिस्तान में एशिया कप के चार मुकाबले होंगे
पाकिस्तान में एशिया कप के चार मुकाबले होंगे

2023 एशिया कप (Asia Cup) के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है, जिसमें टूर्नामेंट के कुछ मैचों का आयोजन पाकिस्तान में और बाकी मैचों का श्रीलंका में आयोजन कराने की बात कही गई थी। हालाँकि, इसके बाद सभी के मन में सवाल था कि पाकिस्तान खुद कितने मैच अपने घर पर खेलेगा क्योंकि वहां पर केवल चार ही मैचों का आयोजन होगा। इसको लेकर पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने बताया कि पाकिस्तान टीम अपने घर पर आगामी एशिया कप के दो मुकाबले खेलेगी।

एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होना था लेकिन बीसीसीआई के भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार के बाद, पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया और काफी जद्दोजहद के बाद इसे मंजूरी भी मिल गई। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी, जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में निर्धारित मुकाबले खेलेंगी।

हालांकि, भारत अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा, जिसका मतलब है कि घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान का एकमात्र ग्रुप स्टेज मैच नेपाल के खिलाफ होगा, जो उसके ग्रुप की दूसरी टीम है। पाकिस्तान में खेले जाने वाले अन्य तीन मैचों में दूसरे ग्रुप की टीमों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं।

पाकिस्तान घर पर कम से कम दो मैच खेलेगा - नजम सेठी

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान को एक की बजाय कम से कम दो मैच घर पर खेलने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को घरेलू सरजमीं पर कम से कम दो मैच खेलने हैं।

एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर, 2023 तक होगा और टूर्नामेंट में दो ग्रुप होंगे, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर चरण में आगे बढ़ेंगी। सुपर फोर चरण से शीर्ष दो टीमें ट्रॉफी को जीतने के लिए फाइनल में भिड़ेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment