Ali Khan on USA win vs Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत को लेकर यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम ने यूएसए को काफी हल्के में ले लिया था और इसका फायदा उठाकर उनकी टीम ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अली खान के मुताबिक पाकिस्तान ने बिल्कुल भी अटैकिंग क्रिकेट नहीं खेला।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम को सुपर ओवर में शिकस्त मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन यूएसए की टीम ने पाकिस्तानी टीम को कोई भी मौका नहीं दिया और जबरदस्त तरीके से सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और मुकाबला टाई करा लिया।
इसके बाद सुपर ओवर हुआ, जिसमें यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 13 रन ही बना पाई। इस तरह अपने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में यूएस ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया।
"पाकिस्तान ने अटैकिंग क्रिकेट नहीं खेला"
वहीं अब यूएसए के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उनके तेज गेंदबाज अली खान ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने Caught Behind शो में बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तान ने अटैकिंग क्रिकेट नहीं खेला। मुझे लगता है कि उन्होंने हमें हल्के में ले लिया और एकदम शेल में चले गए।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। टीम ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्हें यूएस और भारत से हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना पाई। पाकिस्तान टीम की उनके खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना हो रही है। जबकि यूएस टीम की काफी ज्यादा तारीफ हुई।