भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप के लिए जा सकती है

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

अगले साल एशिया कप (Asia Cup) पाकिस्तान में होना प्रस्तावित है। ऐसे में बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की इच्छुक है। पाकिस्तान दौरा बोर्ड की योजनाओं में शामिल है। हालांकि यह दौरा सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही होना है। ऐसे में बोर्ड को सरकार पर निर्भर रहना होगा।

क्रिकबज के अनुसार 18 अक्टूबर की वार्षिक आम बैठक से पहले गुरुवार को राज्य संघों के बीच प्रसारित एक बीसीसीआई नोट में भारतीय टीम के कार्यक्रम के बारे में बताया गया है।

पाकिस्तान को 2023 के दूसरे भाग में 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी करनी है, जिसके बाद विश्व कप भारत में होगा। एजीएम नोट के अनुसार बीसीसीआई पाकिस्तान की यात्रा के लिए ओपन है। 2008 से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

भारत सरकार की तरफ से आईसीसी को राजस्व का 20 फीसदी टैक्स देने के लिए कहा गया है। इसमें सरचार्ज शामिल नहीं है। बोर्ड ने वित्त मंत्रालय ने इस हिस्से को कम करने का आग्रह किया गया है। बोर्ड का कहना है कि इससे आय में कमी आएगी। बोर्ड को उम्मीद है कि 20 फीसदी से कम करते हुए टैक्स को 10 फीसदी किया जाएगा।

बीसीसीआई के अगले पांच सालों के द्विपक्षीय कार्यक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज खेलने की योजना नहीं है। भारत के कार्यक्रम में टेस्ट देशों के खिलाफ मैचों में पाकिस्तान के सामने का कॉलम खाली रखा गया है। इससे साफ़ होता है कि द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआई की कोई योजना नहीं है।पि छले एक साल में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच तीन टी20 मैच हुए हैं। इनमें एक टी20 वर्ल्ड कप में और दो मैच एशिया कप में हुए हैं। पाकिस्तान ने दो मैचों में जीत दर्ज की है। इस महीने 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप में मैच होना है।

Quick Links

Edited by निरंजन