Pakistan vs Canada New York Weather Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। पाकिस्तान के लिए तो ये करो या मरो वाला मैच है। अगर ये मुकाबला वो हारते हैं या फिर रद्द हो जाता है तो फिर पाकिस्तानी टीम की टूर्नामेंट से विदाई तय हो जाएगी। इसी वजह से काफी जरुरी हो जाता है कि मैच के दौरान बारिश ना हो और पूरा मुकाबला देखने को मिले।
पाकिस्तान की टीम ने अभी तक प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता तक नहीं खोला है। दो मैचों में मिली लगातार हार के बाद वो चौथे पायदान पर हैं। टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत के साथ पहले और यूएसए की टीम दूसरे नंबर पर है। तीसरे पायदान पर कनाडा की टीम है।
बारिश से मैच रद्द होने पर पाकिस्तान हो जाएगी बाहर
पाकिस्तान को अगर सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर उन्हें कनाडा के खिलाफ मैच को हर-हाल में जीतना होगा। वो चाहेंगे कि पूरा मैच हो और बारिश खलल ना डाले। अगर हम 11 जून के न्यूयॉर्क के मौसम की बात करें तो आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश का अनुमान तो नहीं है लेकिन ओवरकास्ट कंडीशंस हो सकते हैं। इसका फायदा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एक बार फिर उठा सकते हैं, जैसा उन्होंने भारत के खिलाफ किया था।
अगर पाकिस्तान और कनाडा का मैच बारिश की वजह से धुल गया तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान का प्वॉइंट्स टेबल में खाता खुलेगा और अगर वो लीग स्टेज में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी गए तब भी उनके तीन ही प्वॉइंट हो पाएंगे। तब पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा। क्योंकि यूएसए और भारत के पहले ही चार अंक हो चुके हैं।
पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए अपने दोनों ही मैच हर-हाल में जीतने ही होंगे। इसके बाद उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि यूएसए की टीम अपने अगले दोनों ही मैच हार जाए। यूएसए को अभी भारत और आयरलैंड से खेलना है और इनमें से अगर किसी एक टीम को उन्होंने हरा दिया तो फिर 6 अंक के साथ वो सुपर-8 में पहुंच जाएंगे और पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।