पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबले में बना जबरदस्त रिकॉर्ड, कैरेबियाई कप्तान ने खेली 141 रनों की पारी 

  हेली मैथ्यूज ने सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया (Photo Courtesy: PCB)
हेली मैथ्यूज ने सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया (Photo Courtesy: PCB)

Pakistan Women vs West Indies Women: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अप्रैल को खेला गया। अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 88 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 3-0 से कब्ज़ा जमाया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 278/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 190 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के सस्ते में आउट होने के बावजूद, इन दोनों टीमों के बीच एक वनडे मुकाबले में दोनों पारियों को मिलकर सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बन गया। मैच में कुल 468 रन बने।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रशादा विलियम्स सातवें ओवर में ही 37 के स्कोर पर चलती बनीं। उनके बल्ले से 9 रन आये। कप्तान हेली मैथ्यूज ने शेमेन कैम्पबेल के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। कैम्पबेल ने 58 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली और 25वें ओवर में 130 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। मैथ्यूज ने 117 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए स्टेफनी टेलर के साथ शतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 241 तक पहुंचा।

इस साझेदारी का अंत 46वें ओवर में हुआ और टेलर 62 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुईं। चिनेल हेनरी अपना खाता नहीं खोल पाईं, जबकि चिडियन नेशन 9 रन बनाकर चलती बनीं। 47वें ओवर में मैथ्यूज का विकेट भी गिर गया और उन्होंने आउट होने से पहले 149 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। आलियाह एलेन ने भी 12 गेंदों में नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम का स्कोर 278 तक पहुंचा। पाकिस्तान की तरफ से नशरा संधू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान की तरफ से नहीं आया एक भी अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस दौरान मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। फातिमा सना के 23 और आलिया रियाज के 36 रनों की बदौलत स्कोर 150 के पार पहुंचा लेकिन 44वें ओवर में आलिया के 167 के स्कोर पर आउट होने से पारी को समाप्त होने में ज्यादा देर नहीं लगी। तुबा हसन 23 रन बनाकर 48वें ओवर में 189 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। वहीं, उम-ए-हानी 6 रन बनाकर 48वें ओवर में 190 के स्कोर पर अंतिम विकेट के रूप में आउट हुईं। वेस्टइंडीज की तरफ से हेली मैथ्यूज, स्टेफनी टेलर और अलियाह एलेन को दो-दो विकेट हासिल हुए।

मैथ्यूज को मुकाबले में 141 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, तीन मैचों में 325 रन और 6 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बनने में सफल रहीं।

Quick Links