PAK vs ZIM: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की विजय बढ़त

PAK-ZIM
PAK-ZIM

पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की विजय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 45.1 ओवर में 206 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 35.2 ओवर में 208 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद को 5 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। चामू चिभाभा के लिए में उनका पहला विकेट गिरा। उन्होंने महज 6 रन बनाए। इसके बाद क्रैग इरविन भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। धोरे-धीरे जिम्बाब्वे की टीम का विकेट पतन शुरू हो गया लेकिन सीन विलियम्स ने एक छोर पकड़ लिया। उनका साथ ब्रेंडन टेलर ने भी निभाया लेकिन वह 36 रन बनाकर चलते बने। लड़खड़ाती हुई जिम्बाब्वे की पारी सँभालने की कोशिश कर रहे विलियम्स ने 75 रन बनाए और जिम्बाब्वे की टीम 206 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद मूसा ने दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को इमाम उल हक और आबिद अली ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इमाम ने 49 और आबिद ने 22 रन बनाए। इसके बाद बाबर आजम ने मोर्चा संभालते हुए अंत तक बल्लेबाजी की। उन्होंने 74 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाकर पाकिस्तान को 208 रन तक पहुंचाकर छह विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में भी 2-0 की विजय बढ़त बनाई। जिम्बाब्वे के लिए टेंडई चिसोरो ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

जिम्बाब्वे: 206/10

पाकिस्तान: 208/4

Quick Links