पाकिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए की बड़ी मांग, अहम खबर आई सामने

Nitesh
पीसीबी ने वेन्यू में बदलाव की मांग की है
पीसीबी ने वेन्यू में बदलाव की मांग की है

पाकिस्तान ने भारत में होने वाले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए बड़ी मांग की है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने दो जगहों पर अपनी टीम के मैचों के आयोजन पर ऐतराज जताया है। पीसीबी के मुताबिक वो नहीं चाहते हैं कि इन दो स्टेडियम में मैचों का आयोजन हो और इसे कहीं और पर कराया जाए।

आईसीसी ने अभी तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है। इसकी वजह ये है कि इस ग्राउंड में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है और इसी वजह से इसी स्टेडियम को भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी मिल सकती है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में मुकाबला खेल सकती है।

पीसीबी ने वर्ल्ड कप के दो वेन्यू में बदलाव की मांग की - रिपोर्ट

हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक पीसीबी ने दो वेन्यू में बदलाव की मांग की है। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक पीसीबी दो मैचों को स्वैप करने की मांग करेगा। पीसीबी ऑफिशियल्स का मानना है कि भारत ने जानबूझकर इन जगहों पर मैचों का आयोजन कराया है, ताकि पाकिस्तान को पिच कंडीशन, प्रैक्टिस फैसिलिटी और ट्रैवल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़े। यही वजह है पाकिस्तान ने वेन्यू में चेंज की मांग की है।

वहीं इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भारतीय टीम इस पिच पर खेल रही है तो फिर पाकिस्तान को क्या दिक्कत है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि क्या अहमदाबाद की पिच पर भूत है जिससे पाकिस्तान इतना डर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चुनौतियां हैं तो उसका सामना करो वहां पर जाकर जीत हासिल करो।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment