वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बाबर आजम को चिंता में डाल दिया होगा, धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर आई प्रतिक्रिया

Sri Lanka Asia Cup Cricket
रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर आई प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की जबरदस्त धुनाई को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शाहीन शाह अफरीदी को अटैक किया उससे पाकिस्तान की टीम चिंता में पड़ गई होगी।

शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने काफी अटैकिंग एप्रोच अपनाया और जबरदस्त पारी खेली। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली और खासकर शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ काफी अटैकिंग एप्रोच अपनाया। अफरीदी के खिलाफ उन्होंने कई बेहतरीन चौके लगाए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।

पाकिस्तान की टीम चिंता में पड़ गई होगी - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक शाहीन के खिलाफ जिस हिसाब से रन बने उससे बाबर आजम जरूर चिंता में पड़ गए होंगे। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

जिस तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शाहीन अफरीदी के खिलाफ बल्लेबाजी की। उससे पाकिस्तान की टीम चिंता में पड़ गई होगी। मुझे लगता है कि शुरुआत में कंडीशंस तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शॉट्स खेले।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले बैटिंग करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। पहले दिन बारिश की वजह से पूरा खेल नहीं हो पाया और इसी वजह से ये मैच अब आज खेला जाने वाला है। हालांकि अगर बारिश नहीं हुई तभी ये मुकाबला हो पाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now