भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होगा, शोएब अख्तर ने हार के बाद दी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान में इस वक्त गम का माहौल है। फैंस और पूर्व क्रिकेटर काफी निराश हैं। वहीं पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में आगे भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला होगा।

दरअसल भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं और इस ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत के बाद अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है लेकिन देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान का परफॉर्मेंस अगले कुछ मैचों में कैसा रहता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगा मुकाबला - शोएब अख्तर

वहीं शोएब अख्तर ने उम्मीद जताई है कि इन दोनों देशों के बीच एक बार फिर मुकाबला होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

इस वक्त भारत ने एक मैच जीता है और पाकिस्तान एक हार गया है। पाकिस्तान की टीम दोबारा इस टूर्नामेंट में भारत से भिड़ेगी। जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तभी वर्ल्ड कप का आगाज होता है। ये इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। विकेट काफी खराब थी और इसी वजह से गेंद को समझना काफी मुश्किल था। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान ने 160 रन इस पर बनाए। पाकिस्तान की टीम इससे ज्यादा रन बना सकती थी लेकिन हमारे लोअर मिडिल ऑर्डर ने मैच्योरिटी से नहीं खेला। पाकिस्तान को इस हार को स्वीकार करना चाहिए और अगले मैच में बेहतर प्लानिंग और रणनीति के साथ वापसी करनी चाहिए। आपको यहां से गिरना नहीं है। आपने काफी शानदार तरीके से खेला।

आपको बता दें कि एक समय भारतीय टीम के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल लग रहा था लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की पारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now