Sunil Gavaskar on Asia Cup : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस कायराना हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं और इसका प्रभाव क्रिकेट पर भी पड़ता नजर आ रहा है। पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों के यू-ट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम भारत में बैन कर दिए गए हैं। इस तनाव के बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर हालात इसी तरह से रहे तो इस साल होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा लेना काफी मुश्किल है।
दरअसल इस साल एशिया कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर सकते हैं। पाकिस्तान की टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलने वाली थी। हालांकि पहलगाम अटैक के बाद अब इस टूर्नामेंट को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं सुनील गावस्कर का मानना है कि अब पाकिस्तान के बगैर ही एशिया कप का आयोजन होगा।
सुनील गावस्कर ने एशिया कप को लेकर दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान को वो अब एशिया कप में नहीं देख रहे हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,
बीसीसीआई ने हमेशा वही किया है जो भारत सरकार ने उनसे कहा है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि एशिया कप में इससे अलग हटकर कुछ होगा। भारत और श्रीलंका इस बार के एशिया कप के मेजबान हैं। डिपेंड करता है कि चीजें अचानक सही हो जाती हैं या नहीं लेकिन अगर चीजें सही नहीं होती हैं तो फिर मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान एशिया कप का हिस्सा होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पहले से ही बंद है। साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं। इस दौरान केवल एक बार पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इसके अलावा दोनों टीमें केवल एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे से टक्कर लेती हैं। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब आईसीसी और एशिया कप टूर्नामेंट में भी दोनों टीमों के मैच पर खतरा मंडरा रहा है।