पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एक बेहद ही चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी। दानिश कनेरिया के मुताबिक पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।
दरअसल एशिया कप के वेन्यू को लेकर इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है। बीसीसीआई ने पाकिस्तान में जाकर एशिया कप खेलने से मना कर दिया है। इसके बाद पीसीबी ने भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी दी है।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में खेलने भारत नहीं जाएगी - दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया के मुताबिक इसको लेकर फैसला दो-तीन दिन में किया जाएगा। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
पाकिस्तान की टीम 2023 के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी। दो या तीन दिनों में इस चीज को कंफर्म कर दिया जाएगा। अगर पाकिस्तान दुबई या कतर में एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार हो जाता है तो फिर ये काफी अच्छी बात होगी।
आपको बता दें कि एशिया कप के वेन्यू को लेकर बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक मीटिंग हुई थी लेकिन इस मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया। एसीसी ने इस फैसले को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है और कहा है कि अब जब अगले महीने एक बार फिर एसीसी और फिर आईसीसी की मीटिंग होगी तब ये तय किया जाएगा कि एशिया कप का आयोजन कहां हो सकता है।
ऐसी भी खबरें आई हैं कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा और इसे यूएई या श्रीलंका में कराया जा सकता है। वहीं कतर में एशिया कप का फाइनल मैच होने की भी बात सामने आई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।