अगले साल एशिया कप में भारतीय टीम (Indian Team) के पाकिस्तान नहीं जाने की बात बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कही थी। इस पर पीसीबी के प्रमुख रमीज राजा ने बयान दिया है। रमीज राजा ने कहा है कि अगर टीम इंडिया हमारे देश में खेलने के लिए नहीं आती है, तो पाकिस्तानी टीम भी अगले साल भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाएगी।पाकिस्तानी चैनल उर्दू न्यूज से बातचीत करते हुए रमीज राजा ने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए नहीं आएगी तो हम वहां वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं जाएंगे। हमारी तरफ से भी आक्रामकता जारी रहेगी। रमीज राजा ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान इसमें नहीं खेलता है, तो कौन देखेगा। रमीज राजा ने कहा कि हमारा रुख भी यही है कि वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।Johns.@CricCrazyJohnsRamiz Raja (in Urdu News) said "If Indian team doesn't come for the Asia Cup then we won't go for the World Cup in India".7453367Ramiz Raja (in Urdu News) said "If Indian team doesn't come for the Asia Cup then we won't go for the World Cup in India".गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। इसके बाद से ही पीसीबी की तरफ से प्रतिक्रियाएँ आ रही है। पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का आग्रह भी किया था।पाकिस्तान में खेलने के लिए भारतीय टीम को भारत सरकार के निर्णय पर निर्भर रहना होगा। भारत सरकार अगर मना करती है, तो टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी। भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों के कारण क्रिकेट में रिश्ते खराब हुए हैं। भारत सरकार का यह भी कहना रहा है कि क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकता।