पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खेली वनडे क्रिकेट की रिकॉर्ड पारी, आयरलैंड को बुरी तरह हराया

पाकिस्तानी टीम ने आयरलैंड को इस मैच में कोई मौका नहीं दिया
पाकिस्तानी टीम ने आयरलैंड को इस मैच में कोई मौका नहीं दिया

पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर खेलने के लिए आई आयरलैंड की टीम (Ireland) को पहले ही वनडे में 128 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी चैम्पियनशिप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 335 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 3 गेंद शेष रहते 207 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए रिकॉर्ड नाबाद 176 रन बनाने वाली सिदरा अमीन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ओपनर बल्लेबाजों ने इसे बिलकुल सही साबित कर दिया। मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 221 रनों की बड़ी भागीदारी करते हुए टीम के लिए एक विशाल स्कोर की नींव रख दी। मुनीबा शतक पूरा करने के बाद 107 रन बनाकर आउट हो गईं। अमीन ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की और आयरिश टीम को कोई मौका नहीं दिया। आलिया रियाज 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। सिदरा अमीन ने नाबाद 176 रनों की पारी खेली। महिला वनडे में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली वह पांचवीं बल्लेबाज बन गईं। उनकी पारी के कारण पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 335 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। गैबी लुईस 15 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उनके बाद कुछ और विकेट गिरे। हालांकि लॉरा डेलानी एकमात्र ऐसी बल्लेबाज रहीं जिन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 69 रनों की पारी खेली। बड़े लक्ष्य का दबाव और आवश्यक रेट का बोझ आयरिश टीम नहीं झेल पाई और 207 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तानी टीम के लिए निदा डार ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। फातिमा सना और नशरा संधू ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

Quick Links