पाकिस्तान महिला टीम की दो प्रमुख खिलाड़ी बिस्माह मारुफ और गुलाफ फातिमा का कार एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि राहत की खबर ये है कि इन दोनों ही प्लेयर्स को मामुली चोट आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि दोनों ही प्लेयर्स को तुरंत फर्स्ट एड दिया गया और उसके बाद पीसीबी की मेडिकल टीम इनकी देखभाल कर रही है।
बिस्माह मारुफ की अगर बात करें तो वो पाकिस्तान वुमेंस टीम की बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके पास काफी एक्सपीरियंस भी है। वहीं गुलाम फातिमा एक लेग स्पिन गेंदबाज हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज के लिए संभावित खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हैं। इसी वजह से इनका पूरी तरह से फिट रहना काफी जरुरी हो जाता है।
बिस्माह मारुफ और गुलाम फातिमा दोनों काफी अहम खिलाड़ी हैं
पाकिस्तान वुमेंस टीम को इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में बिस्माह मारुफ और गुलाम फातिमा दोनों को मौका मिल सकता था। पाकिस्तान ने जब पिछले साल दिसंबर में अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेली थी, तो उसमें इन दोनों प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था। मारुफ ने तीन पारियों के दौरान 89 रन बनाए थे जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 68 रन था। जबकि फातिमा ने छह विकेट लिए थे और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा थीं।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 14 अप्रैल को कराची पहुंचेगी, जहां पर सभी मुकाबले खेले जायेंगे। वनडे सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होगा और टी20 के मुकाबले 26 अप्रैल से 3 मई के बीच खेले जायेंगे। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है, जो इस प्रकार है।
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैम्पबेल (उप-कप्तान), आलिया एलेन, शमिलिया कॉनेल, एफ़ी फ्लेचर, चेरी ऐन फ्रेजर, जेनिलिया ग्लासगो, शिनेल हेनरी, जैडा जेम्स, कियाना जोसेफ, चिडियन नेशन, करिश्मा रामहैरक, स्टेफनी टेलर, रशादा विलियम्स और केट विल्मोट।