बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, अनुभवी बल्लेबाज की एक साल बाद हुई वापसी 

Australia v Pakistan - T20I Series: Game 2
Australia v Pakistan - T20I Series: Game 2

आगामी बांग्लादेश दौरे (BAN-W vs PAK-W) के लिए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Cricket Team) के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। सलीम जाफर के अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने कुल 15 खिलाड़ियों को चुना है और टीम की कमान ऑलराउंडर निदा दार (Nida Dar) को सौंपी गई है, जो बिस्माह मारूफ के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं। पाकिस्तान को दौरे पर छह सफ़ेद गेंद के मैच खेलने हैं, जिसमें आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 के अंतर्गत 3 वनडे भी शामिल हैं।

इस दौरे के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है, जो घरेलू बोर्ड द्वारा बाद में किया जायेगा। पाकिस्तान टीम लाहौर के डीएचए में गनी इंस्टीट्यूट फॉर क्रिकेट में 14 अक्टूबर से छह दिवसीय कैम्प करेगी और 20 अक्टूबर को लाहौर से दुबई के रास्ते बांग्लादेश पहुँचने के लिए रवाना होगी।

दाएं हाथ की 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज इरम जावेद की एक साल बाद पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान खेला था। इसके अलावा, वह साल की शुरुआत में PSL 2023 के दौरान महिला टीमों के बीच खेले गए तीन प्रदर्शनी टी20 मैच में Super Women टीम का हिस्सा भी थीं।

पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में लिमिटेड ओवरों की सीरीज में खेलने वाली शावाल जुल्फिकार और सैयदा अरूब शाह को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल होने वाली फातिमा सना अब भी रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रही हैं।

बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, गुलाम फातिमा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

नॉन ट्रैवेलिंग रिज़र्व खिलाड़ी : अंबर कायनात, ओमैमा सोहेल और सिदरा नवाज (विकेटकीपर)

Quick Links

App download animated image Get the free App now