दिसंबर महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे (NZ-W vs PAK-W) की शुरुआत होनी है और इसके लिए पीसीबी (PCB) ने 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। हाल ही में पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश में T20I और वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी और इसकी वजह से स्क्वाड में फेरबदल भी हुआ है। इरम जावेद को स्क्वाड से बाहर किया गया है। वहीं, फातिमा सना, ओमैमा सोहैल और शवाल ज़ुल्फ़िकार की टीम में वापसी हुई है।
तेज गेंदबाज फातिमा सना को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा था लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गई हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।
ओमैमा ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए और थाईलैंड इमर्जिंग टीम के बीच हुई T20 त्रिकोणीय सीरीज में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्लेबाजी में तीन पारियों में 52 रन बनाये थे और गेंदबाजी में संयुक्त सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए थे। उसी सीरीज में शवाल ज़ुल्फ़िकार ने भी बेहतरीन खेल दिखाया था और तीन पारियों में 106 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं थी।
स्क्वाड को लेकर मुख्य चयनकर्ता सलीम जाफर ने कहा,
बांग्लादेश में हमारे बल्लेबाजों को मिली चुनौतियों को देखते हुए चयन समिति ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए रणनीतिक बदलाव किए हैं। ओमैमा सोहेल और शवाल ज़ुल्फ़िकार ने हाल ही में पाकिस्तान ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए हमने अपने तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया है। फातिमा सना की वापसी की वापसी हुई है और उनका अनुभव एवं कौशल न्यूजीलैंड में अहम होगा।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फ़िकार, सिदरा अमीन, उम-ए-हानी, वहीदा अख्तर।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम 3 से 9 दिसंबर के बीच डुनेडिन (पहले दो मैच) और क्वींसटाउन में 3 T20I मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत 3 ही मैचों की वनडे सीरीज 12 से 18 दिसंबर के बीच होगी। पहला वनडे क्वींसटाउन में होगा, वहीं आखिरी दो मुकाबले क्राइस्टचर्स में होंगे।