पाकिस्तान की प्रमुख बल्लेबाज नाहिदा खान (Nahida Khan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने गुरुवार को अपने संन्यास का ऐलान करते हुए 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया है। नाहिदा ने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में योगदान दिया है।
नाहिदा पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली बलूचिस्तान की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2009 में वनडे और इसके अगले साल टी20 डेब्यू किया था। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 66 वनडे मुकाबलों में आठ अर्धशतक की मदद से 1410 रन बनाये, जबकि 54 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 604 रन दर्ज हैं।
दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 2018 में दांबुला में श्रीलंका पर पाकिस्तान की 94 रन की जीत में चार कैच लेते हुए वनडे पारी में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पाकिस्तान का तीन वनडे वर्ल्ड कप (2013, 2017 और 2022) और चार टी20 वर्ल्ड कप (2012, 2014, 2016 और 2018) में प्रतिनिधित्व किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी रिलीज में नाहिदा ने कहा,
मैं अपने पूरे करियर में मिले अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अपने परिवार, टीम के साथियों, कोचों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनके मार्गदर्शन और मेरी क्षमताओं पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं उन भावुक प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने पाकिस्तान और दुनिया भर में मेरी यात्रा के दौरान समर्थन किया।
नाहिदा के योगदान को याद रखा जायेगा - तानिया मालिक
पाकिस्तान विमेंस क्रिकेट की हेड तानिया मालिक ने नाहिदा खान के संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी और उनके योगदान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान में महिला क्रिकेट में नाहिदा खान के योगदान को याद किया जाएगा। उनके समर्पण, कौशल और निरंतर दृढ़ संकल्प ने खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है, क्रिकेटरों की पीढ़ियों को अपने सपनों का पालन करने और महानता का पीछा करने के लिए प्रेरित किया है। नाहिदा अपने जीवन के अगले अध्याय की शुरुआत कर रही हैं, क्रिकेट जगत, फैंस और शुभचिंतक अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
आपको बता दें कि नाहिदा ने पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में सहायक कोच की भूमिका निभाकर, पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह भविष्य में कोचिंग के क्षेत्र में अपने जौहर दिखाने को तैयार हैं।