पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women Team) ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंकाई महिलाओं को 73 रनों के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त अर्जित कर ली है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट पर 253 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए श्रीलका की टीम 9 विकेट पर 180 रन ही बना पाई। इस तरह से पाक ने मैच जीत लिया और सिदरा अमीन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। पहले विकेट के लिए मुनीबा अली और अमीन ने 158 रनों की बड़ी भागीदारी की। इस बीच मुनीबा अली 56 रन बनाकर आउट हो गईं। अमीन ने एक छोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक बना लिया। वहीँ उनका साथ मारुफ़ ने दिया। दोनों ने मिलकर स्कोर 200 के पार पहुँचाया। इस बीच अमीन ने अपना शतक पूरा कर लिया। वह 123 रन बनाकर आउट हुईं। मारुफ़ ने नाबाद 36 और निदा डार ने नाबाद 10 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट पर 253 रन बनाए। श्रीलंका के लिए राणासिंघे और कविशा दिल्हरी ने 1-1 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। हसिनी परेरा 14 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। उनके बाद अट्टापट्टू भी 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। यहाँ से श्रीलंकाई टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि हर्षिता माडवी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा कविशा दिल्हरी ने 32 रन बनाए। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। इस तरह श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट पर 180 रन बनाए और पाकिस्तान मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही। फातिमा सना ने पाकिस्तान के लिए 4 विकेट झटके।