पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women Team) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। श्रीलंकाई महिला टीम (Sri Lanka Women Team) को पहले वनडे में 8 विकेट से हराते हुए पाक महिलाओं ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम 47.5 ओवर में 169 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 41.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। गुलाम फातिमा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। हसिनी परेरा महज 4 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद अट्टापट्टू 25 और हंसिमा करुणारत्ने 12 रन बनाकर चलती बनीं। यह सिलसिला यही नहीं रुका। नीलाक्षी डी सिल्वा 16 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। गिरते विकेटों के बीच कविशा दिलहरी ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की और 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह श्रीलंका की टीम 169 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए फातिमा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। फातिमा सना और सादिया इकबाल के खाते में भी 2-2 विकेट आए।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने मुनीबा अली का विकेट गंवाया। वह 14 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। यहाँ से सिदरा अमीन और बिस्माह मारुफ़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदार की। सिदरा 76 रन बनाकर आउट हुईं। वहीँ बिस्माह ने नाबाद 62 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया।