पाकिस्तान महिला टीम का ज़िम्बाब्वे दौरा अजीब कारण से हुआ रद्द

पाकिस्तान महिला टीम
पाकिस्तान महिला टीम

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के ज़िम्बाब्वे दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया गया है। यह फैसला एयरलाइन सेवाओं के ठप्प होने के बाद लिया गया है। आधिकारिक एयरलाइंस एमिरेट्स एयरलाइंस ने 13 से 28 फरवरी तक दुबई -हरारे रुट पर सेवाएं रद्द कर दी है। पाकिस्तान की टीम को शनिवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलना था लेकिन अब टीम स्वदेश रवाना होगी। इस दौरे पर पाकिस्तान की टीम को 3 वनडे और 3 ही टी20 मैच खेलने थे। इस दौरे दोनों टीमों के बीच मात्र एक ही वनडे मैच खेला गया, जिसे पाकिस्तान की महिला टीम ने 178 रन से जीता था। दौरे को रद्द करने का फैसला दोनों देशों ने आपसी सहमति से लिया है।

यह भी पढ़ें - 3 बड़े खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में इस साल अपना नाम नहीं भेजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, "एयरलाइंस एमिरेट्स की हरारे-दुबई रुट पर 13 से 28 फरवरी तक अपनी फ्लाइट सेवाओं के निलंबन की घोषणा के बाद दोनों बोर्डों ने इस दौरे को खत्म करने का फैसला किया है। "

पाकिस्तान के चीफ वसीम खान इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एक मुश्किल फैसला था क्योंकि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने इस सीरीज के लिए शानदार व्यवस्थाएं की थीं। एयरलाइंस के 13 फरवरी से निरस्त होने का यह मतलब है कि हमें 12 फरवरी को ही वापस स्वदेश लौटना होगा। हम जिम्बाब्वे क्रिकेट को उनकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और इस दौरे को भविष्य में किसी समय पूरा करने का प्रयास करेंगे। "

पाकिस्तान की पुरुष टीम के ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं पड़ेगा कोई असर

पाकिस्तान की महिला टीम के दौरे के रद्द होने का प्रभाव अप्रैल में पाकिस्तान पुरुष टीम के दौरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उस दौरे पर पाकिस्तान पुरूष टीम को 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह कहा है कि वह एयरलाइंस की उपलब्धता और कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेते रहेंगे।

App download animated image Get the free App now