आईपीएल ऑक्शन के लिए धीरे-धीरे सभी टीमों ने अपनी तैयारियां कर ली है और अब 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाले आईपीएल ऑक्शन का सभी को इन्तजार है। इस बार ऑक्शन के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है। इसमें से 814 खिलाड़ी भारत के तथा बाकी खिलाड़ी अन्य देशों के हैं। कई खिलाड़ी इस ऑक्शन में पहली बार शामिल होंगे, वहीं कई खिलाड़ी एक बार फिर ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएंगे। टीमों के द्वारा रिलीज किये गए खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
आईपीएल ऑक्शन में अपना बैन खत्म कर के वापसी करने वाले केरल के तेज गेंदबाज श्रीसंत भी इस साल ऑक्शन में नजर आएंगे, उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा है। इसके अलावा इंग्लैंड के डेविड मलान भी इस साल नीलामी का ऑक्शन होंगे। पिछले साल आईपीएल खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने इस साल अपना नाम ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड नहीं कराया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे , जिन्होंने इस साल आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं भेजा।
यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया
3 बड़े खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में इस साल अपना नाम नहीं भेजा
#3 जो रुट
इस समय टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट ने भी इस साल अपना नाम ऑक्शन के लिए नहीं भेजा है। सभी को उम्मीद थी कि टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड के कप्तान आईपीएल के इस सीजन में अगर मौका पाते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे लेकिन रुट ने लगातार तीसरे साल भी अपना नाम ऑक्शन में नहीं दर्ज कराया। रुट आखिरी बार साल 2018 में ऑक्शन में शामिल हुए थे तब उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी।
#2 जेम्स पैटिंसन
पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने भी इस साल ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं भेजा है। पैटिंसन ने पिछले आईपीएल सीजन 10 मैचों में 11 विकेट लिए थे। पैटिंसन ने बुमराह और बोल्ट के साथ मिलकर तीसरे तेज गेंदबाज का बखूबी रोल निभाया था। हालाँकि पैटिंसन शायद कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते थे, शायद इसीलिए उन्होंने अपना नाम नीलामी में दर्ज नहीं करवाया है।
#1 मिचेल स्टार्क
सफ़ेद गेंद के सबसे कुशल और खतरनाक माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बारे में ऐसी ख़बरें आ रही थी कि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस साल के आईपीएल में नजर आएंगे लेकिन इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने नीलामी के अपना नाम रजिस्टर ही नहीं करवाया है। स्टार्क के इस निर्णय से काफी लोगों को निराशा हुयी तथा कई आईपीएल टीमों की भी उम्मीदों को झटका लगा होगा जो इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी।