पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे में रोमांच की सभी हदें पार, अंतिम गेंद पर आये चौके से से हुआ विजेता का फैसला

वेस्टइंडीज की खिलाड़ी जीत के बाद जश्न मनाती हुईं (Photo Credit: PCB)
वेस्टइंडीज की खिलाड़ी जीत के बाद जश्न मनाती हुईं (Photo Credit: PCB)

Pakistan Women vs West Indies Women: कराची में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 2 विकेट से रोमांचक अंदाज में मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 48.5 ओवर में 223 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 225/8 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर (90 गेंदों में 73 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी शुरुआत ख़राब रही और ओपनर मुनीबा अली 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं। यहाँ से सिदरा अमीन और बिस्माह मारूफ ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 91 तक पहुंचा। सिदरा ने अर्धशतक बनाया और 70 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। हालाँकि, उनके आउट होते ही मध्यक्रम का कोलैप्स देखने को मिला। सदफ शमस 9, कप्तान निदा दार 15, आलिया रियाज़ 6 और फातिमा सना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

मारूफ ने अच्छी पारी खेली और 105 गेंदों में 65 रन बनाकर 42वें ओवर में 196 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। निचले क्रम से नजिहा अल्वी ने 25 रनों का योगदान दिया, जिससे स्कोर 200 के पार पहुंचा। अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाईं, इसी वजह से 49वें ओवर में पारी समाप्त हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से चिनेल हेनरी और करिश्मा रामहारक ने तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को पहला झटका दसवें ओवर में 32 के स्कोर पर लगा और रशादा विलियम्स 7 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हेली मैथ्यूज अर्धशतक से चूक गईं और 44 रन बनाकर 20वें ओवर में पवेलियन लौटीं। यहाँ से शेमेन कैम्पबेल और स्टेफनी टेलर की जोड़ी ने स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। कैम्पबेल ने 73 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। वहीं, टेलर ने भी 73 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

हालाँकि, उनका विकेट 206 के स्कोर पर गिर गया और यहाँ से मैच फंसता नजर आया। चिनेल हेनरी भी 23 रन बनाकर 49वें ओवर में आउट हो गईं। आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और 3 विकेट शेष थे। पहली 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन आये और 1 विकेट भी गिर गया। हालाँकि, अंतिम गेंद पर चौका लगाकर करिश्मा रामहारक (4*) ने अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से निदा दार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

Quick Links