वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान वुमेंस टीम (Pakistan Womens Team) का ऐलान हो गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज और आएशा जफर की टी20 टीम में वापसी हुई है। जबकि गुल फिरोजा, रामीन शमीम और टूबा हसन को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। टूबा को वनडे सीरीज के लिए भी पाकिस्तानी टीम में जगह मिली है।
पाकिस्तान वुमेंस टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा और पहला मुकाबला 18 अप्रैल को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का आखिरी मैच 23 अप्रैल को होगा और उसके बाद 26 अप्रैल से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगाी, जो 3 मई तक चलेगी। वनडे और टी20 सीरीज के सभी आठों मुकाबले नेशनल स्टेडियम, कराची में खेले जाएंगे।
सीनियर बल्लेबाज बिस्माह मारुफ को भी दोनों टीमों में जगह मिली है। उनका पिछले हफ्ते कार एक्सीडेंट हो गया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली है। हालांकि अगले हफ्ते फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही वो सीरीज का हिस्सा होंगी। जबकि लेग स्पिनर गुलाम फातिमा को रिकवरी के लिए रेस्ट दे दिया गया है। इसी एक्सीडेंट में उनको भी मामूली चोट आई थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान वुमेंस टीम
निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारुफ (फिटनेस पर चयन निर्भर), डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), टूबा हसन, उम्मे हानी और वहीदा अख्तर।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान वुमेंस टीम
निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, आएशा जफर, बिस्माह मारुफ (फिटनेस पर चयन निर्भर), डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम. सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, टूबा हसन और उम्मे हानी।