वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Womens Team) का ऐलान हो गया है। 26 सदस्यीय टीम में कई प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें से पाकिस्तान ए टीम के भी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जावेरिया खान टीम की कप्तानी करेंगी। रमीन शहमीम को वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान वुमेंस ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ए टीम की कप्तानी विकेटकीपर सिदरा नवाज को सौंपी गई है।
नेशनल वुमेंस सेलेक्शन कमेटी की चेयरपर्सन उरूज मुमताज ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में ये एक ऐतिहासिक मौका है। पहली बार मेन टीम और ए टीम एक साथ दौरा करेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टैलेंट दिखाने का हमारे प्लेयर्स के पास सुनहरा मौका है। यहां पर शानदार प्रदर्शन के जरिए सभी खिलाड़ी 2021-22 सीजन के लिए अपनी जगह पक्की कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: "ऋषभ पंत के पास मौका था कि ऑस्ट्रेलिया की तरह वो यहां भी अपने आपको साबित कर सकते थे"
30 जून से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं ए टीम के मैच भी उसी दिन और उसी मैदान में खेले जाएंगे। 7 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की 26 सदस्यीय टीम
जावेरिया खान (कप्तान नेशनल टीम), रमीन शमीम (वनडे टीम की कप्तान, ए टीम), सिदरा नवाज (टी20 टीम की कप्तान, ए टीम), आलिया रियाज, ऐमान अनवर, अनम अमीन, आएशा नसीम, आएशा जफर, डायना बेग, फातिमा सना, ईरम जावेद, जावेरिया राउफ, कायनात इम्तियाज, कायनात हफीज, महम तारिक, मुनीबा अली सिद्दीकी (विकेटकीपर), नाहिदा खान, नाजिया अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सबा नजीर, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन और सईदा अरूब शाह।
ये भी पढ़ें: "IPL में आरसीबी की तरफ से खेलने की वजह से ही काइले जैमिसन भारत के खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए"