पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) किसी बुरे सपने की तरह रहा। बाबर आज़म के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई और लीग स्टेज से बाहर हो गई। वहीं टीम के इस खराब प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट दिग्गज लगातार आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच पाकिस्तान से एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें शो के एकंर द्वारा पूछे गए एक सवाल पर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) शर्म से लाल हो गए।
सोशल मीडिया पर सामने आई क्लिप में एक स्पोर्ट्स टीवी शो में पहुंचे अब्दुल रज्जाक से शो के एंकर ने अचानक मजेदार सवाल करते हुए पूछा, अगर आपके जमाने में महिला अंपायर होती तो आप विकेट के लिए अपील कैसे करते।'
एकंर के इस सवाल को सुनकर रज्जाक शर्माने लगे। उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया, वहीं दूसरी ओर रज्जाक के बगल में मौजूद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने जमकर ठहाके लगाए। बाद में, एंकर ने रज्जाक से शाहरुख खान का पोज देते हुए आउट की अपील करने की बात कही। इस पर आमिर और भी हंसने लगे।
इस मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर आई एम वाहिद नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। फैंस को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के कारण अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद आमिर काफी नाराज आ रहे। उन्होंने पाकिस्तान टीम की इसके लिए जमकर आलोचना की थी। वहीं, दोनों दिग्गजों ने टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए।
गौरतलब है कि अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान को कई मुकाबले अपने ऑलराउंड खेल से जिताए। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रज्जाक को क्रिकेट पर उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है।