विराट कोहली ने आपको रख-रख के दिए थे...पाकिस्तानी एंकर ने हारिस रऊफ से टीवी शो के दौरान पूछा मजेदार सवाल

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ (Haris Rauf) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का छक्का काफी मशहूर हुआ था। उस छक्के का जिक्र अभी तक हो रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान इस छक्के का जिक्र हारिस रऊफ से किया गया और साथ ही में उनसे ये भी पहचानने के लिए कहा गया कि उनके साथ ऐसा किसने किया था।

दरअसल हारिस रऊफ पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज पर एक प्रोग्राम में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके साथ एक गेम खेला जा रहा था। उनके आंख पर पट्टी बंधी हुई थी और उन्हें पहचानना था कि स्क्रीन पर किस खिलाड़ी की तस्वीर आ रही है। उन्हें कुछ इशारों में बताया भी गया।

विराट कोहली को लेकर हारिस रऊफ से पूछा गया मजेदार सवाल

विराट कोहली की तस्वीर स्क्रीन पर आई और हारिस रऊफ को उन्हें पहचानना था। हिंट देने के लिए एंकर ने विराट कोहली के बारे में कुछ बातें बताईं और कहा कि इस प्लेयर को कुछ देशों में भगवान माना जाता है। इसके अलावा वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजों को रख-रख कर देते हैं। एंकर ने हारिस रऊफ से कहा कि इस प्लेयर ने आपको भी दो-तीन रख-रखकर दिए हैं। एंकर के इतना बताने पर हारिस रऊफ पहचान गए और उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो, किस तरह हारिस रऊफ ने अंदाजा लगाया।

The moment he said "Rakh Rakh ke deta hai" https://t.co/shVoRtGZwn

वहीं हारिस रऊफ ने ये भी कहा कि विराट कोहली अब दोबारा उस तरह का छक्का नहीं लगा पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग क्रिकेट देखते हैं उन्हें पता है कि विराट कोहली किस लेवल के प्लेयर हैं। वो अब ये शॉट खेल चुके हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो दोबारा इस तरह का शॉट लगा सकते हैं। इस तरह के शॉट काफी मुश्किल होते हैं। आप उन्हें बार-बार नहीं लगा सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment