India vs Pakistan Foreign Anchors Beauty: पिछले कुछ वक्त से स्पोर्ट्स प्रजेंटर येशा सागर का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। येशा सागर की खूबसूरती की चर्चा हर जगह हो रही है। क्रिकेट में खिलाड़ियों के अलावा स्पोर्ट्स एंकरों की अहम भूमिका होती है। क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम खूबसूरत एंकर ही करती हैं। दुनिया में ऐसी कई क्रिकेट एंकर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग क्रिकेटरों जितनी ही है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत की खूबसूरत एंकर संजना गणेशन और पाकिस्तान की खूबसूरत एंकर जैनब अब्बास के बारे में दिलचस्प बातें बताएंगे और पांच तस्वीरों में दोनों की सुंदरता दिखाएंगे।
पाकिस्तान और भारतीय एंकर की खूबसूरत तस्वीरें
भारतीय एंकर संजना गणेशन और जैनब दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं।

आपको बता दें कि जैनब ने बतौर पत्रकार पहली बार साल 1999 के वर्ल्ड कप की कवरेज की थी। संजना गणेशन एक भारतीय खेल पत्रकार, एंकर, और पूर्व मॉडल भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि स्पोर्ट्स एंकर के अलावा संजना गणेशन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में जैनब पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘दुनिया न्यूज’ से जुड़ी थीं। वहीं, भारतीय एंकर संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए काम करती हैं। संजना ने क्रिकेट और बैडमिंटन के कई टूर्नामेंट्स में काम किया है।

2015 के बाद जैनब ने पाकिस्तानी टीम के सभी क्रिकेट मैचों के लिए एंकरिंग भी की। जैनब पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं। जबकि संजना गणेशन ने 2019 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, ICC T20 वर्ल्ड कप, और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में काम किया था।

साल 2017 में इंग्लैंड में आयोजित ‘ICC चैंपियंस ट्रॉफी’ के दौरान जैनब की तस्वीरें, कई क्रिकेटरों जैसे विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल समेत, उनकी तस्वीरों के साथ काफी वायरल हुई थीं। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सर्च किया गया था। संजना गणेशन ने 2020 में महिला T20 वर्ल्ड कप में भी काम किया था। संजना ने ICC के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी काम किया था।
