भारत की खूबसूरत महिला एंकर ने ठुकराया डिनर का ऑफर, टी20 लीग के बीच टीम के मालिक ने कर दिया बाहर! जानें पूरा मामला

येशा  सागर की तस्वीरें (Photo Credit: Instagram/yesha_sagar, X/@yesha_sagar)
येशा सागर की तस्वीरें (Photo Credit: Instagram/yesha_sagar, X/@yesha_sagar)

Indian anchor Yesha Sagar left BPL midway: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, जहां एक मिनट में सोशल मीडिया यूजर्स किसी को भी ट्रोल कर सकते हैं, और वहीं सोशल मीडिया पर कोई भी वायरल हो सकता है। ऐसा ही कुछ भारतीय स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल येशा सागर के साथ हुआ है। येशा सागर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। येशा सागर स्पोर्ट्स कवर करने की वजह से तो चर्चा में हैं ही, साथ ही येशा की हॉट तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी है। येशा सागर ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का खूब ध्यान खींचा है। फैंस भी येशा सागर को खूब स्टॉक कर रहे हैं। इसी बीच येशा सागर के फैंस के लिए एक दुखी करने वाली खबर सामने आई है। येशा सागर ने आनन-फानन में बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ने का फैसला कर लिया है। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए समझते हैं।

Ad

एंकर येशा सागर ने बीच में ही छोड़ा बांग्लादेश

स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 में चटगांव किंग्स टीम के लिए काम कर रही थीं। उनकी रिपोर्टिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिली हैं। बांग्लादेश के समाचार पोर्टल क्रिकेट97 की एक रिपोर्ट के अनुसार, येशा सागर को चटगांव किंग्स टीम के मालिक समीर कादर चौधरी ने कॉन्ट्रैक्ट में लिखे नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी नोटिस भेजा था।

Ad

आपको बता दें कि चटगांव किंग्स के मालिक समीर कादर चौधरी ने नोटिस में लिखा था, "अनुबंध के खंड 9 के अनुसार, आप (येशा) अपने कर्तव्यों को निभाने में विफल रही हैं और आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किए जाने के बावजूद आप स्पॉन्सर्स के साथ डिनर में नहीं आईं। आपने स्पॉन्सर्स शूट और प्रमोशनल शाउट-आउट भी पूरा नहीं किया। आपके न आने से फ्रैंचाइज़ी (चटगांव किंग्स) को वित्तीय और प्रतिष्ठान की क्षति हुई है।" इस नोटिस का जवाब देने की बजाय येशा ने टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला कर लिया। इतना ही नहीं येशा बांग्लादेश भी छोड़कर भारत लौट आईं हैं।

गजब का फैशन सेंस रखती हैं येशा सागर

येशा सागर फिटनेस फ्रीक हैं, और उन्होंने मैग्नम न्यूट्रास्यूटिकल्स, प्रिसिजन न्यूट्रिशन और रिवाइव सुपरफूड्स जैसी टॉप फिटनेस प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया है। वहीं, येशा सागर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। येशा सागर के इंस्टाग्राम पर करीब 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। स्पोर्ट्स की नॉलेज के साथ-साथ येशा का फैशन सेंस भी गजब का है। वेस्टर्न हो या इंडियन, दोनों ही आउटफिट्स में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications