पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इस समय अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में डेक्कन ग्लेडियेटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस लीग में तमाम देशों के वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर शिरकत कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आजम खान ने रैना से मुलाकात की है।
बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज आजम इस लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर से खेल रहे हैं। आजम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह रैना से गले मिल रहे हैं। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में भारत-पाकिस्तान की दोस्ती का संदेश दिया है।
आजम पाकिस्तान की ओर से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग समेत विश्व की कई बड़ी टी20 लीगों में हिस्सा लेते रहे हैं। वहीं अबु धाबी टी10 लीग में उनकी टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर ने शुरुआती दो में से एक मैच जीता है।
दूसरी तरफ रैना की टीम डेक्कन ग्लेडियेटर्स को अपने पहले मैच में जीत मिली है। हालांकि, रैना के लिए टी-10 लीग की खराब शुरुआत रही है। वह अपने पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके हैं। उनकी टीम ग्लेडियेटर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान निकोलस पूरन ने सर्वाधिक नाबाद 77 रन बनाए थे। जवाब में टीम अबु धाबी पूरे ओवर खेलने के बाद 99/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले 6 सितंबर 2022 को रैना ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लिया था। संन्यास लेने के साथ ही यह तय हो गया था कि वह इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। संन्यास की घोषणा करते समय ही रैना ने इस बात की जानकारी दी थी कि विश्व भर की तमाम टी-20 लीग ने उनसे संपर्क किया है और भविष्य में वह विदेश में खेलते हुए नजर आएंगे।