पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने पेशावर में अपनी मंगेतर निशा खान से किया निकाह, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

Neeraj
पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने अपनी मंगेतर निशा खान से किया निकाह
पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने अपनी मंगेतर निशा खान से किया निकाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बल्लेबाज शान मसूद (Shaan Masood) ने अपनी मंगेतर निशा खान से शादी कर ली है। 20 जनवरी को मसूद ने पेशावर में शादी रचाई जिसमें पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, शादाब खान समेत कई खिलाड़ी शामिल हुए। मसूद और निशा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले करीब एक हफ्ते से मसूद के घर पर शादी से जुड़े कार्यक्रम चल रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मसूद 27 जनवरी को कराची में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए शादी का रिसेप्शन रखेंगे और इसमें क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर इस शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो नजर आ रहे हैं।

Shan Masood Bhai Mubarak ho bohot Bohot . You both look adorable together, Ma Sha Allah♥️ #ShanMasood https://t.co/UCVSjVWd26

हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया था कि वह निशा खान से पहली बार लाहौर में मिले थे और वो उनकी जिंदगी का रोमांच से भरा समय था।

गौरतबल है कि पिछले महीने पाक टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ भी शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मुजना मसूद मलिक से इस्लामाबाद में निकाह किया था, जिसमें पाक क्रिकेट टीम से जुड़े कई खिलाड़ियों ने शिरकत की थी।

वहीं अगर शान मसूद की बात करें तो इस खिलाड़ी को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। बीबीएल में शादाब खान के चोटिल हो जाने के बाद मसूद को बोर्ड ने यह जिम्मेदारी सौंपी थी। हालाँकि, सीरीज में उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबला खेलने को मिला था।

शान मसूद का अंतरराष्ट्रीय करियर

शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1500 रन बनाए हैं। 6 वनडे मैचों में 111 रन बना चुके हैं। उन्होंने 19 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 395 रन निकले हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment