पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया अचानक संन्यास का ऐलान, अपने करियर में खेले थे इतने मुकाबले

उस्मान कादिर और बाबर आजम (Photo Credit - @Qadircricketer)
उस्मान कादिर और बाबर आजम (Photo Credit - @Qadircricketer)

Usman Qadir Announced Retirement From International Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों काफी-कुछ हो रहा है। बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद पाकिस्तान टीम को वनडे और टी20 में नए कप्तान की तलाश है। इसी बीच पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज उस्मान कादिर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

Ad

उस्मान कादिर की अगर बात करें तो वो पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं। उस्मान ने अपना डेब्यू 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच से किया था। इसके अलावा अपना वनडे डेब्यू उस्मान ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। हालांकि उन्हें अपने करियर में पाकिस्तान के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। इसके अलावा 25 टी20 मुकाबले भी उस्मान ने पाकिस्तान के लिए खेले।

उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए कुल 26 मैच खेले थे

उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए कुल मिलाकर 26 इंटरनेशनल मैच खेले थे और इस दौरान वनडे और टी20 को मिलाकर 32 विकेट लिए थे। वो काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच खेला था। टीम से बार-बार नजरंदाज किए जाने के बाद अब उस्मान कादिर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Ad

उस्मान कादिर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने कहा,

मैं आज पाकिस्तान क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। इस बेहतरीन सफर को देखते हुए मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं। अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही। मैं अपने कोच और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। कभी ना भूलने वाली जीत से लेकर चुनौतियों तक का हमने साथ में सामना किया। हर एक लम्हे ने मेरे करियर को संवारा। मैं फैंस का शुक्रगुजार हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। आपने जिस तरह से मुझे सपोर्ट किया, उसके काफी मायने हैं। अब जीवन में नए अध्याय का समय है। मैं अपने डैड की लीगेसी को आगे बढ़ाता रहुंगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications