Basit Ali Statement On Morne Morkel : भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोर्ने मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाज थे। इसको लेकर ही बासित अली ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोर्ने मोर्कल जब पाकिस्तान के कोच थे, तो टीम में उनकी कोई इज्जत नहीं करता था। बासित अली के मुताबिक पाकिस्तानी गेंदबाज खुद को मोर्ने मोर्कल से ज्यादा बड़ा मानते थे।
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं मोर्ने मोर्कल
दरअसल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने मोर्ने मोर्कल को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। हालांकि टीम का प्रदर्शन इस दौरान अच्छा नहीं रहा था। कुछ मैचों में पाकिस्तानी गेंदबाजों की काफी पिटाई हुई थी। इसके बाद मोर्ने मोर्कल को कोच पद से हटा दिया गया था। पाकिस्तान से हटाए जाने के बाद मोर्कल को भारत ने अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। इंडिया vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज भारतीय कोच के तौर पर मोर्ने मोर्कल की पहली सीरीज है। इस दौरान पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
पाकिस्तानी गेंदबाज खुद को ज्यादा बड़ा समझते थे - बासित अली
वहीं बासित अली ने मोर्ने मोर्कल को लेकर अपने देश के खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तानी गेंदबाज खुद को क्रिकेट से बड़ा समझते थे। उन्हें लगता था कि मोर्ने मोर्कल हमारे सामने तो कुछ भी नहीं हैं। हमें अब दोनों टीमों के बीच अंतर पता चल गया है। ये वही बांग्लादेश है जिसने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उस समय ऐसा लगता था कि पाकिस्तान पूरी तरह से बैकफुट पर है। ये वही बांग्लादेश है जिसने पाकिस्तान को व्हाइटवॉश किया था। अंतर माइंडसेट, सोच और क्लास का है।
आपको बता दें कि जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में प्रदर्शन किया, उससे बासित अली काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की तुलना वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर की तिकड़ी से की थी। बासित अली के मुताबिक वर्तमान भारतीय गेंदबाज भी उस जमाने के वसीम, वकार और शोएब अख्तर जितने ही खतरनाक हैं।