Pakistani Cricketer Wasim Akram love story: बॉलीवुड और क्रिकेट का एक पुराना नाता हमेशा से देखने को मिला है। सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के नाम नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भी अफेयर की चर्चा बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ देखने को मिली है। भारतीय क्रिकेटर्स की तरह कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बॉलीवुड हसीनाओं पर दिल हार चुके हैं। हालांकि कुछ की प्रेम कहानियां सिर्फ सुर्खियों तक ही सीमित रह गईं।इसी कड़ी में आज आपको पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। एक वक्त पर अभिनेत्री हुमैमा मलिक और वसीम अकरम के अफेयर के किस्से सुर्खियों में थे। हुमैमा मलिक पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं। वसीम अकरम के साथ अफेयर का खुलासा खुद हुमैमा ने अपने एक बयान में किया था। उन्होंने अपने बयान में बताया था कि उनका पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम से रिश्ता रह चुका है।वसीम अकरम और हुमैमा मलिक का अफेयरएक इंटरव्यू के दौरान हुमैमा मलिक ने बताया था कि वह पाकिस्तान के पूर्व किक्रेटर वसीम अकरम के साथ रिश्ते में थी। दोनों ने एक- दूसरे को काफी समय तक डेट किया था। अकरम के साथ अपने रिश्ते की बात कबूलते हुए हुमैमा ने कहा कि जब वह 23 साल की थीं तभी अकरम से प्यार हो गया था। अकरम की उम्र उस वक्त 45 साल थी। हुमैमा ने बताया कि एक बार हम और अकरम आपस में बात कर रहे थे कि "लोग कहते हैं कि मैं लकी हूं, क्योंकि वसीम मेरी जिंदगी में हैं, लेकिन वसीम ऐसा नहीं मानते। वसीम ने मुझे कहा था कि वे मुझे पाकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं। वो कहते हैं - तुम तो मेरी बोनस प्वाइंट हो।" हालांकि अकरम और हुमैमा का रिश्ता क्यों टूटा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि हुमैमा मलिक की शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन शादी के दो साल बाद उनका तलाक हो गया था। हुमैमा मलिक बतौर टीवी स्टार काफी मशहूर हैं। उन्होंने साल 2011 में फिल्म बोल से सिनेमा करियर की शुरूआत की थी। नटवरलाल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हुमैमा मलिक के साथ इमरान हाशमी, परेश रावल और के के मेनन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया था।